डोईवाला के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहाड़ों तक हवाई सफर का सपना अब होने जा रहा है साकार। जौलीग्रांट से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। छह दिसंबर से हेली कंपनी नियमित उड़ानें शुरू करेगी। इन रूटों की समय सारणी और किराया भी तय कर दिया गया है। नई सुविधा से यात्रियों को कम समय में सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा.