तिलोई: तिलोई स्वरोजगार से बनी प्रेरणा, 85 महिलाओं को दिया गया हुनर
Tiloi, Amethi | Nov 3, 2025 सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सर्वजीत बाजार गांव की नरायन देई ने नाबार्ड व एनआरएलएम के तहत मिले केला रेशा प्रशिक्षण से अपना रोजगार खड़ा किया और अब 85 से अधिक महिलाओं को भी इस कार्य में जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही हैं।