कोढ़ा: कोढ़ा थाना प्रांगण में गेड़ाबाड़ी बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर बैठक आयोजित
Korha, Katihar | Nov 26, 2025 कटिहार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गेडा़बाड़ी बाजार में सड़क जाम को लेकर अतिक्रमण एवं यातायात को सुचारू रूप से बहाल करने को लेकर कोढ़ा थाना प्रांगण में बुधवार की दोपहर लगभग 12 से 01 बजे के बीच जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहायक परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ व ट्रैफिक डीएसपी सहित कोढ़ा अपर थानाध्यक्ष के साथ विचार विमर्श किया गया।