पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज-लहसुन के भाव गिरे, प्याज ₹100-900 और लहसुन ₹1000-5500 रुपये प्रति क्विंटल बिका
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में शनिवार को प्याज और लहसुन के भाव में गिरावट दर्ज की गई। प्याज 100 रुपये से 900 रुपये प्रति क्विंटल बिका, जबकि लहसुन का भाव 1000 रुपये से 5500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शनिवार शाम 6 बजे भाव सूची जारी करते हुए बताया कि प्याज और लहसुन के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है।