शामगढ़: जमुनिया के पास किसान हुकुम पाटीदार ने कृत्रिम बारिश से पौधों को सींचा, नई तकनीक की जानकारी दी
जमुनिया के पास खेत पर किस हुकुमचंद पाटीदार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया है। कि उनके द्वारा पौधों को अपनी नई तकनीकी के आधार पर पिलाया गया। साथी हुकुम पाटीदार द्वारा जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों तक जानकारी पहुंचाई बताया है। कि किस प्रकार से कृत्रिम बारिश करते हुए पौधों को पानी पिलाया । नई तकनीकी को लेकर दी गई, सोशल मीडिया में जानकारी।