एत्मादपुर: बरहन से मारपीट व अन्य मामलों में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Etmadpur, Agra | Nov 10, 2025 आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना बरहन पुलिस ने वारंट अभियान के तहत दो वांछित अभियुक्तों राजबहादुर व वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया। इन पर पर मारपीट, हमला व न्यायालय आदेश की अवहेलना जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।