लालगंज: बामी निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक का शव पीएम के बाद पैतृक गांव पहुंचने पर मचा कोहराम, फल्गु नदी में नहाते समय हुआ था हादसा
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बामी गांव निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक सैनुद्दीन का शव घटना के तीसरे दिन गुरुवार को फल्गु नदी के गहरे पानी में मिला। स्थानीय पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन ट्रक चालक का शव लेकर गुरुवार शुक्रवार की आधी रात करीब 1:00 बजे घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।