थाना मालखरौदा पुलिस ने 2 बोलेरो गाड़ियों को किराए पर लेकर रकम और गाड़ी हड़पने वाले आरोपी को दुर्ग से किया गिरफ्तार
Sakti, Sakti | Dec 2, 2025 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थीया दिनांक 29/9/2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके नाम से दो बोलेरो गाड़ी है, जिसे किराया में पूर्व परिचित आमिर ख़ान निवासी जरवानी सहसपुर जिला राजनांदगांव को दी थी, आमिर ख़ान के द्वारा दिनांक 1/2/2025 को बीएसपी प्लांट में गाड़ी चलवाऊँगा कह कर, एग्रीमेंट कर 50,000 रूपये देकर गाड़ी को ले गया था।