मेहगांव: मेहगांव पचेरा रोड पर मीट की दुकानें हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद, 10 दिन की चेतावनी
Mehgaon, Bhind | Nov 29, 2025 मेहगांव पचेरा रोड पर मीट मंडी संचालित हो रही है जिसको लेकर शनिवार को लगभग 5:00 बजे ग्रामीण लामबंद हो गए और मीट मंडी को हटाने की मांग करने लगे ।वही 10 दिन में दुकान न हटने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।