साहिबगंज: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल में 200 बेड वाले वार्ड और सिद्धो कान्हु स्टेडियम का किया निरीक्षण
उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बुधवार शाम 4 बजे संयुक्त रूप से सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं दवा आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई। इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में प्रस्तावित 200 बेड वाले वार्ड भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया।