जामा: भूटोकोड़िया पंचायत भवन में उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन
Jama, Dumka | Nov 10, 2025 जामा प्रखंड भूटोकोड़िया पंचायत भवन में सोमवार 11 बजे जनता दरबार आयोजन किया गया।एक सप्ताह पूर्व जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने भूटोकोड़िया पंचायत का औचक निरीक्षण किया था,निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त से शिकायत किया गया था कई माह से पेंशन नहीं मिल रहा है इस पर उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया था की एक सप्ताह के अंदर शिविर लगाकर समस्या दूर करें।