पटेरा: पटेरा नगर में दो घंटे की भारी बारिश से जलभराव, कई घरों और दुकानों में घुसा पानी, जनजीवन प्रभावित
Patera, Damoh | Sep 17, 2025 बुधवार शाम 4 बजे करीब से पटेरा नगर में भारी बारिश ने आमजनों को मुश्किलें कर दी,पटेरा नगर में करीब दो घँटे की बारिश से हटा चौराहा,सहित कई वार्डो इलाकों में घरों और दुकानो में बारिश का पानी भर गया,वन्ही शहर की सड़कें भी तालाब नजर आई..शहर में नालियों से पानी की निकासी नही होने और जलभराव से नगर परिषद और प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी।