घोरावल: सिगरा गांव में आए दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस ने शव को PM के लिए भेजा
घोरावल कोतवाली इलाके के सिगरा गांव में आए दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर PM के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया जानकारी के मुताबिक अतुल कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी पूरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद अपनी ससुराल घोरावल कोतवाली इलाके के सिगरा गांव में बचाउ गुप्ता के घर कुछ दिनों पूर्व आया था शनिवार दोपहर 2 बजे अ