पाटी: पाटी ब्लॉक के पखौटी और कनवाड़ में 221 पशुओं का खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु किया गया टीकाकरण
Pati, Champawat | Oct 30, 2025 राजकीय पशु चिकित्सालय सचल, चंपावत द्वारा पशुधन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्लॉक पाटी के ग्राम पखौटी एवं कनवाड़ में एक वृहद टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पशुपालकों के पशुधन को गंभीर खुरपका-मुंहपका (FMD) रोग से बचाने हेतु प्रतिरक्षित करना था, जिससे बीमारी के प्रसार को रोका जा सके और पशुपालकों की आय को सुरक्षित