करसोग: गांव बरथूना में लापता व्यक्ति का शव बरामद, क्षेत्र में शोक की लहर
Karsog, Mandi | Nov 9, 2025 गांव बरथूना, डाकघर पांगना के निवासी ध्यान सिंह जो 07 नवम्बर 2025 से लापता थे, उनका पार्थिव शरीर आज सीएचसी हॉस्पिटल पांगना के पास खाई में खड़ के किनारे मिला है। पांगना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोकेशन ट्रेसिंग और सर्च ऑपरेशन के माध्यम से शव को बरामद किया। स्थानीय ग्रामीण सुरेश शर्मा ने रविवार शाम लगभग 5 बजे खाई के पास संदिग्ध वस्त्र देखकर सूचना दी थी।