दिनांक 30 सितंबर 2025 समय लगभग 5:00 ग्राम बिलासपुर के मां महामाया दरबार में स्थापित कलशों का भव्य जुलूस निकालकर के विसर्जन किया गया। जवारा जुलूस सड़क पर निकाला तो मानों लगा कि सड़क पर हरी चादर बिछ गई हो। जवारा जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ विसर्जन स्थल तक पहुंचा।