चुरचु: चरही साइडिंग में अवैध कोयला लदा ट्रक घुसा, 35 टन कोयला और ट्रक जब्त
अवैध कोयला लदा ट्रक चरही साइडिंग में घुसा, 35 टन कोयला व ट्रक जब्तअवैध उत्खनन का जंगलराज, जोराकाठ में कोयले का काला धंधा तेज हजारीबाग़ जिले में कोयला तस्करी का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक सख्ती, टास्क फोर्स की बैठकें और बार-बार दिए जाने वाले निर्देशों के बावजूद बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ इलाके में अवैध है।