पदमा: बरही विधायक ने 1 करोड़ 36 लाख की सड़क निर्माण योजना का किया शिलान्यास
बथही विधायक मनोज यादव ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे भावना दि में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ 36 लख रुपए की लागत से बनने वाली कालीकरण सड़क का विधिवत शिलान्यास किया यह सड़क 1600 मीटर लंबाई में nh2 स्थित भावना डी में धनबाद पंचायत भवन आरटीओ रोड तक निर्माण की जाएगी शिलान्यास से पहले ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।