मिल्कीपुर: बेहटा गौहनिया गांव में जलनिगम कर्मी को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने अफवाह फैलाने पर 7 लोगों पर की कार्रवाई
थाना खंडासा क्षेत्र के बेहटा गौहनियां गांव में सोमवार मध्य रात जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर आए एक कर्मचारी को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। मंगलवार शाम 5बजे जानकारी मिली कि अफवाह फैलाने पर पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग में चलान कर न्यायालय भेज दिया है। बताया जारहा कि हरदोई निवासी व्यक्त पिकअप में जलनिगम की पानी के टंकी का सामान लेकर गांव आया था।