कटघोरा: विद्युत विभाग की घोर लापरवाही: मौत का 'ट्रांसफार्मर पोल' और 'लटकते तार', ग्रामीणों की जान पर संकट
छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) वितरण और पारेषण विभाग की गंभीर लापरवाही एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है। दर्री मंडल के ग्राम डंगनियाखार, भैरोताल और बलगी मोड़ में जगह-जगह पर खराब पोल, टूटे ट्रांसफार्मर खंभे और लटकते बिजली के तार ग्रामीणों के लिए मौत का जाल बन चुके हैं।