जगन्नाथपुर: सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पर झामुमो का दोहरा चरित्र उजागर: पूर्व सांसद गीता कोड़ा
सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के विरोध में 16 नवंबर को होने वाली आर्थिक नाकेबंदी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा “नैतिक समर्थन” दिए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस शुरू हो गई है। भाजपा का स्पष्ट मत है कि सारंडा की धरती शहीदों की भूमि है, यहां की जनता को भ्रमित कर झामुमो राजनीतिक स्वार्थ साधने की कोशिश कर रहा है। सारंडा के लोगों को समझना होगा।