बरकट्ठा: चौबे में बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मारी, चार घायल
बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर चार घायल चलकुशा.(हजारीबाग) थाना क्षेत्र के ग्राम चौबे में बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चलकुशा थाना क्षेत्र के अलगडीहा निवासी सुभाष यादव अपने बेटा बेटी और साला के साथ सरिया की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा से बोलेरो जेएच10एएस5967 से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइ