बिहार विधानसभा को लेकर 6 नवंबर को मतदान को लेकर बड़हरा प्रखंड के खवासपुर और उत्तर प्रदेश और बड़हरा और छपरा के इलाके को पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है वहीं बुधवार शाम 5:00 बजे अधिकारियों ने बताया कि बड़ी वहन पर रोक लगा दी गई है वहीं छोटी वाहनों को संघन जांच कर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।