चाईबासा: मौलाना अबुल कलाम आजाद व विजय सिंह सोय जयंती पर याद किए गए
कांग्रेस भवन , चाईबासा में मंगलवार को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि अबुल कलाम आजाद राष्ट्रवादी नेता के रूप में एक मिशाल थे । शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने मानवीय गुण और विवेक को राष्ट्र हित में लगाने के सदैव पक्षधर रहे।