शाहबाद: सरदार पटेल की जयंती पर निकाली गई एकता पदयात्रा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने भी की शिरकत
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर बुधवार को दोपहर “रन फॉर यूनिटी” के तहत एकता पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। इस मौके पर अंबेडकर पार्क मैं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात एकता पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।