एत्मादपुर: पीली पोखर स्थित विद्युत उप संस्थान के बाहर निकाला विशाल का अजगर, नितेश भारद्वाज ने किया रेस्क्यू
Etmadpur, Agra | Nov 11, 2025 अलीगढ़ हाईवे स्थित खंदौली के पीली पोखर विद्युत उपसंस्थान के बाहर निकले विशालकाय अजगर से मचा हड़कंप। राहगीरों में दहशत, भारी भीड़ जुटी। अखिल भारत हिंदू महासभा के नीतीश भारद्वाज ने दिखाई हिम्मत, अजगर को पकड़ा और जंगल में सुरक्षित छोड़ा। नीतीश पूर्व में भी कई वन्यजीवों का रेस्क्यू कर चुके हैं।