जबलपुर: जिला अस्पताल विक्टोरिया का लिपिक ₹20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, EOW टीम ने की कार्रवाई
जिला अस्पताल विक्टोरिया में पदस्थ लिपिक आकाश गुप्ता को EOW की टीम ने रिश्वत लेते हुए गुरुवार दोपहर 1 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया।जहा लिपिक द्वारा मनोज श्रीवास्तव ने बताया वह सिहोरा में ब्लड कलेक्ट कर जबलपुर भेजता है । इन लोगो के द्वारा फर्जी शिकायत और जांच बन्द करने 60 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।जिससे परेशान होकर उसने EOW शिकायत की।आज 20 हाजर रु रिश्वत ली।