सिवनी: सिवनी में उर्वरकों की बड़ी खेप पहुंचेगी, किसानों को समय पर खाद आपूर्ति होगी
Seoni, Seoni | Nov 30, 2025 कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में सिवनी जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की तैयारी तेज कर दी गई है। रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार प्राप्त रैक प्लान के अनुसार आगामी तीन दिनों में छिंदवाड़ा, जबलपुर और सिवनी रैक से यूरिया, डी.ए.पी. और टी.एस.पी. की बड़ी आवक होगी। जबलपुर कच्छपुरा रैक से 90 MT टी.एस.पी. लखनादौन क्षेत्र में भेजा जाएगा।