बाह: बाह-आगरा मार्ग पर दो सांडों की लड़ाई में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
थाना बसई अरेला क्षेत्र के रामनीकपुरा निवासी राघवेंद्र उर्फ रामू की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह शमशाबाद में शराब की दुकान पर सेल्समैन था और बाइक से घर लौट रहा था। ग्राम प्रधान उदय सिंह परिहार के अनुसार बाह-आगरा मार्ग पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे, जिनसे बाइक टकराने पर उसके पेट में सींग घुस गई। पुलिस उसे एम्बुलेंस से पिनाहट स्वास्थ्य क