निचार: किन्नौर के निगुलसरी समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू
Nichar, Kinnaur | Sep 17, 2025 किन्नौर ज़िला के निगुलसरी समीप बुधवार सुबह पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था। ऐसे में मौके पर बारिश व पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण सड़क मार्ग बहाली में NH-5 प्राधिकरण को दिक्क़ते पैश आई।लेकिन बारिश का दौर थमते ही सड़क को बहाल किया गया है।और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है।वीडियो बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है।