जगन्नाथपुर: टोन्टो से अमीता जाने वाली सड़क पर रोरो नदी पर ₹6 करोड़ की लागत से पुलिया का होगा निर्माण
पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर प्रखण्ड अन्तर्गत टोन्टो पंचायत के ग्राम टोन्टो से अमीता जाने वाली रास्ता के गौतोपा के रोरो नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण होगा। उक्त पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ ने किया।