बहादुरगंज: बहादुरगंज में शाहनवाज हुसैन ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन के समर्थन में शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे बीबीगंज हाईस्कूल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन तथा जमुई सांसद अरुण भारती शामिल हुए।शाहनवाज हुसैन ने मतदाताओं से अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.