ओरमांझी: ओरमांझी में 24वें झारखंड पेडिकॉन के दूसरे दिन नवजात मृत्यु दर में कमी, संक्रमण नियंत्रण और एआई पर चर्चा हुई
ओरमांझी में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे 24वें झारखंड पेडिकॉन के दूसरे दिन नवजात मृत्यु दर में कमी, संक्रमण नियंत्रण और एआई पर चर्चा हुई। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञों ने कहा कि नवजात शिशुओं में मृत्यु दर घटाना आज की सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि प्रति एक हजार शिशुओं के जन्म पर 14 शिशुओं की मृत्यु हो जाती है, जो गंभीर चिंता का विषय है।