सरायरंजन: गंगापुर विद्यालय से 200 मीटर दूर बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से ₹24000 लूटे
सारा रंजन प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर विद्यालय से 200 मीटर की दूरी पर एक पुलिया के नजदीक हथियार का भय दिखाकर एक फाइनेंस कर्मी से ₹24000 और लैपटॉप लूट लिया गए ।इस घटना से आहत फाइनेंस कर्मी के द्वारा पुलिस से गुहार लगाई गई है।