कोलायत: अपहरण कर युवक के साथ की गई मारपीट, अधमरा कर रोही में छोड़कर भागे आरोपी, देशनोक थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
अपहरण का युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह मामला देशनोक थाना क्षेत्र का है।पाचू निवासी लक्ष्मी नारायण सियाग ने जगदीश ओमप्रकाश नरसीराम मेघराज साहू गोपाल हरिराम सारण रामाराम नेमाराम और सीताराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।मामले की जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत कर रही है।