मोठ: गुरसरांय नारायणपुरा में SIR फार्म भरने की प्रक्रिया तेज, 60 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा
Moth, Jhansi | Nov 28, 2025 गुरसराय। नारायणपुरा स्थित बहु-मंजिला उच्च प्राथमिक विद्यालय में भाग संख्या 286, 287 व 288 के अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक एसआईआर (SIR) फार्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है। अभियान की प्रगति संतोषजनक बताई जा रही है, जहां अब तक लगभग 60 प्रतिशत फार्मों का भराव पूर्ण हो चुका है। शेष पात्र लाभार्थियों को जागरूक कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम ल