तांतनगर: तांतनगर ओ.पी. प्रभारी ने बालू माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा
अवैध बालू माफियाओ द्वारा रात दिन बालू का अवैध खनन कर दुलाई की खबर पर ओ पी प्रभारी पियूष नाग ने मांगवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बालू घाटों पर सुबह से ही छापामारी करने लगे कई ट्रैक्टर भागने मे सफल रहे जिसमे एक ट्रैक्टर पकड़ मे आया परन्तु ड्राइवर भागने मे सफल रहा, बालू लादे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया, आगे की कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया