सहारनपुर: रेडी मोहिद्दीनपुर के परिवार ने पुलिस लाइन में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप, वारदात CCTV में कैद
सहारनपुर के बेहट क्षेत्र के रीढ़ी मोहिउद्दीनपुर गांव में एक महिला और उसके देवर पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। यह घटना 6 नवंबर की है, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे बेहोश होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट से एस.बी.डी. हॉस्पिटल सहारनपुर रेफर किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।