द्वारका: पुलिस ने रात में गश्त लगाकर अपराध रोका, नागरिकों ने सुरक्षित महसूस किया
द्वारका जिला पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है। मुख्य इलाकों में विशेष टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें कानून व्यवस्था बनाए रखेंगी, अपराध रोकेंगी और लोगों को सुरक्षित महसूस कराएंगी। हर समय सतर्क जांच और मौजूदगी से शहर सुरक्षित रहेगा। रात की गश्त से अपराधी डरेंगे और आम लोग बेफिक्र रहेंगे।