करसोग: सनारली-चौक के पास सड़क हादसे में पिकअप वाहन पलटा, जान-माल की कोई हानि नहीं हुई
Karsog, Mandi | Nov 7, 2025 करसोग उपमंडल के सनारली-चौक से करीब दो किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप के समीप "डांगा-नाला" क्षेत्र में एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वाहन सड़क पर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे का कारण बंदर और कुत्ते की लडाई बता रहे हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे स्थानीय ग्रामीण हेमराज ठाकुर ने बताया कि वाहन में चालक समेत सभी लोग सुरक्षित हैं ।