गुमला: खलिहान से बादाम उठाने पर मारपीट, बच्चे की मौत, पिता ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
Gumla, Gumla | Nov 12, 2025 सदर थाना क्षेत्र के ढोररी टोली निवासी सुनील महतो ने बुधवार के दिन के करीब 10:30 बजे गुमला थाना में अपने पुत्र की मौत मामले पर दो लोगों के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमें बताया की निलेश महतो उम्र 6 वर्ष छोटा बेटा दिनांक 7.11.2025 को घर के बगल में अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए खलियान से बादाम उठाकर खाने लगा,जिससे दो लोगों ने बुरी तरह मारपीट की थी।