बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इसको लेकर मंगलवार को सीएम ने बिजली उपभोक्ताओं से प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा संवाद किया। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिघलबैंक में 8 स्थानों का चयन किया गया था।