कायमगंज: कायमगंज चीनी मिल में 16 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होगा, 17 लाख कुंतल गन्ना पराई का लक्ष्य, तैयारियां जोरों पर
कायमगंज स्थित चीनी मिल में आगामी पेराई सत्र 16 नवंबर 2025 से शुरू होगा।मिल प्रबंधन ने इस बार 17 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है।इसके लिए चीनी मिल में तैयारियां जोरों पर हैं।मिल हाउस में लगी मशीनों की मरम्मत और सफाई का लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका हैशेष 10% रंगाई पुताई का कार्य अंतिम चरण में है।