राजनांदगांव: दिल्ली में हुई घटना के बाद राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर, बस स्टैंड और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई चेकिंग
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार दिल्ली में हुई घटना के बाद राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर हैं,जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है और शहर के बस स्टैंड और जिले की विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया,इस दौरान बीडीएस की टीम,डॉग स्क्वायड की टीम और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।