राजनांदगांव: शहर के तुलसीपुर और नंदई में नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित झिल्ली पन्नी के खिलाफ की कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने राजनांदगांव नगर निगम की टीम द्वारा अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय और उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं,इसी कड़ी में शहर के तुलसीपुर और नंदई में नगर निगम की टीम के द्वारा पहुंचकर दुकानों में कार्रवाई की गई और कई दुकानों पर कार्रवाई कर ₹5000 जुर्माना और 5 किलो झिल्ली पन्नी जप्त किया गया हैं।