बांका: पीबीएस कॉलेज स्थित वज्रगृह में सुबह तक जमा हुए जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड ईवीएम
Banka, Banka | Nov 12, 2025 बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 1855 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद पीबीएस कॉलेज स्थित वज्रगृह में एवं बुधवार की अली सुबह 3:00 बजे तक जमा किया गया। प्रेसिडिंग ऑफीसर और उनके साथ P1 P2 और पुलिस बल के साथ कर्मी लंबी लाइन में लगे और ईवीएम को जमा कराया। पीबीएस कॉलेज में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।