पच्छाद: घिन्नीघाट विकास मंच ने एसडीएम पच्छाद को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
घिन्नीघाट विकास मंच ने मंगलवार को एसडीएम पच्छाद डॉक्टर प्रियंका चंद्रा को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान घिनिघट विकास मंच ने चिकित्सा के क्षेत्र में खाली पड़े पदों समेत का बरसात के बाद खस्ताहाल सड़कों से आ रही ग्रामीणों की परेशानियां से एसडीएम को अवगत करवाया और जल्द समाधान की गुहार लगाई।