शंभूगंज: गुलनी गांव के युवक की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम
गुलनी गांव के युवक दुर्गेश सिंह का दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 32वर्ष के थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की दोपहर बाद करीब 1:00 बजे मृतक के पिता दिल मोहन सिंह ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली के अरुणाचल भवन में जॉब करता था। जब डियुटी के बाद वह अपने बाइक से आवास लौट रहा था जहां रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया।