शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को समिति ने अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम छठा स्मरणपत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा। समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है, तो संघर्ष समिति आंदोलन को और तेज करेगी।