मोहनगढ़: मालपीथा गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर आयोजित, महिलाओं को मिली स्वास्थ्य सेवाएं
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत मोहनगढ़ क्षेत्र के माल पिता गांव में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई एवं अन्य बीमारियों की जांच एवं प्राथमिक उपचार दिया गया।